
पीड़ित परिवार से सीएम ने की मुलाकात
शहीद सुबोध के परिवार से सीएम योगी ने की मुलाकात, बोले…
बुलंदशहर जिले के महाव गांव में गोकशी के नाम पर हुई हिंसा में शहीद होने वाले इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के परिवार से सीएम योगी ने 5 केडी पर मुलाकात की। इस दौरान शहीद सुबोध की पत्नी और दोनों बेटे समेत डीजीपी भी मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने आश्वासन दिया है कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी। और बच्चों की पढ़ाई से लेकर पूरे परिवार की मदद की जाएगी। सीएम योगी ने आगे कहा कि, इस मामले की निष्पक्षता से जांच की करवाई जाएगी और जो भी दोषी होंगे उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलेगी।
सीएम योगी ने की मुलाकात
शहीद सुबोध के परिवार से आज(गुरुवार) सीएम योगी ने अपने आवास 5केडी पर मुलाकात की। इस दौरान यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी भी मौजूद रहे। डीजीपी ने कहा कि, सरकार के अलावा उनके डिपार्टमेंट की तरफ से भी पूरी मदद की जाएगी और इस मामले की जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बस्ती : नकली नोटों के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे
परिवार की हर संभव मदद करेगी सरकार
पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से 50 लाख की आर्थिक मदद किए जाने का एलान किया गया है साथ में परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाए भी सरकार उठाएगी। इसके साथ ही असाधारण पेंशन देने की भी घोषणा की गई है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है जो इसकी जांच करेगी।
क्या था मामला ?
आपको बता दें कि बुलंदशहर में सोमवार को गोकशी को लेकर ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच में बवाल हुआ था। ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर जमकर तोड़फोड़ की और वाहनों में आग लगा दी थी। इस दौरान उन्होंने पथराव और आगजनी भी की। ग्रामीणों द्वारा किये गए पथराव में स्याना कोतवाल सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई। इस हिंसक घटना में पुलिस फायरिंग में एक छात्र की भी मौत हुई है।
(यूपी पुलिस की हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फॉलो करें)
Related News
-
कानपुर: सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही से बालिका गृह से भागी किशोरी
मामला यूपी के कानपुर(kanpur) का है जहां सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर एक किशोरी बालिका गृह से फरार हो गई।...
-
पानी की पाइप लाइन बिछाने को लेकर विवाद, एक की मौत
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पानी की पाइप लाइन बिछाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए।...
-
महिला को धक्का देकर बस से बाहर फेंका, मौके पर हुई मौत
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बस में बैठी एक महिला को नीचे फेंक दिया गया। जिससे उसकी मौके...